जरूरी सेवाओं के काम में लगे लोगों को बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी

अल मजरौई ने कहा कि उन्हें आज-कल ऐसे कई सवाल सुनने को मिलते हैं। गल्फ न्यूज ने अधिकारी के हवाले से कहा- "परमिट केवल एक समय के लिए होता है और लोगों को जब भी जरूरी मामलों के लिए अपने घर से बाहर जाना होता है, तो परमिट के लिए आवेदन करना होता है। दुबई ने 4 अप्रैल को दो सप्ताह का लॉकडाउन लगाया, जिसमें प्रति घर से केवल एक व्यक्ति को भोजन, किराने का सामान और दवाओं जैसे आवश्यक वस्तुओं को लाने की अनुमति दी गई थी।


जरूरी सेवाओं के काम में लगे लोगों को बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, सार्वजनिक परिवहन को निलंबित कर दिया जाएगा। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी COVID-19 ट्रैकर के अनुसार, अब तक संयुक्त अरब अमीरात ने 2,076 सकारात्मक कोरोनावायरस मामलों की सूचना दी है, जिसमें से 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दुनियाभर में 14 लाख 84 हजार 933 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,550 लोगों की मौत हो चुकी है।