लॉक डाउन : घर में रहोगे तो बार-बार मिलोगे  , बाहर निकले तो सीधा इलाहाबाद मिलोगे : यमराज
 

 


 


" alt="" aria-hidden="true" />


चंदेरी केशव/ कोली। पूरे विश्व में  कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बचाव हेतु शासन प्रशासन जागरूकता फैलाने में संघर्षरत है तो वहीं चंदेरी में घर-घर भोजन सेवा प्रदान कर रही मां जागेश्वरी रसोई के स्वयंसेवी और प्रशासन के साथ-साथ चंदेरी नगरी के प्रख्यात रंगकर्मी अरुण तिवारी ने अभिनव प्रयोग किया। श्री तिवारी ने प्रशासन का सहयोग करते हुए यमराज का रूप धारण कर संपूर्ण नगर वासियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रेरित किया उन्होंने गली-गली घूमकर सामाजिक दूरी घरों में रहने और सैनिटाइजर एवं मास्क के प्रयोग हेतु जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया।  लॉक डाउन की अवधि में श्री तिवारी  का प्रयास सचमुच सराहनीय है। अपने संवादों में उन्होंने कई चुटिले व्यंगो का प्रयोग कर सभी को आकर्षित किया। प्रशासन के द्वारा श्री तिवारी को यमराज का रूप धारण कराकर लोगो को जागरूक करने का यह तरीका आमजन को बहुत भाया और दिन भर यह चर्चा का विषय बना रहा। व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से दिनभर यमराज के चुटिले व्यंग लोगों के स्टेटस पर डले रहे और घर बैठकर लोग एक दूसरे को जागरूक करते रहे। यमराज के साथ साथ संपूर्ण अधिकारियों का राजस्व अमला में अनुविभागीय अधिकारी देवेन्द्र सिंह , नायब तहसीलदार सोनम शर्मा, नायक तहसीलदार विनीत गोयल, सहित पुलिस विभाग की अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी सिंह  , थाना प्रभारी संजीव तिवारी सहित पुलिस एवं राजस्व अमला मौजूद रहा । जिन्होंने प्रमुख चौराहों एवं गली - गली मोहल्लों में जाकर यमराज का रूप धारण किए नगर के अरुण तिवारी से अपील कराई  की सभी लोग लोग डाउन का पालन करें और अपने घर में ही रहे ।